टोल फ्री करवाने वाले ग्रामीणों ने बताया कि गांव भैणी सरजन निवासी सरजीत रक्षक जम्मू कटरा एक्सप्रेस वे कंपनी में मैनेजर के पद पर डयूटीरत था। गत 25 अगस्त को बडौदा थाना इलाके में डयूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उस दौरान कंपनी में मृतक के परिजनों का हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया था। अब कंपनी ने सहायता करने से मना कर दिया है। जिसके चलते उन्हें मजबूरी में टोल का फ्री करवाना पड़ा। परिजनों तथा ग्रामीणों का कहना था कि जब तक टोल कंपनी उनकी मांगों को पूरा नही करती तब तक टोल फ्री रखा जाएगा। वहीं टोल प्लाजा मैनेजर ने बताया कि टोल को रक्षक कंपनी ने राधे कंपनी को बेच दिया है। मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि हादसे के बाद कंपनी ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया था। अब कंपनी उसे अपना कर्मी न मान कर मुआवजा नही दे रही है। जब तक मुआवजा नही मिलता तब तक धरना जारी रहेगा और टोल फ्री रहेगा।