छह विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों ने कर्मियों के साथ बैठक कर दिया प्रशिक्षण

Share

यह प्रशिक्षण जोकीहाट के निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार झा,सिकटी के निर्वाची पदाधिकारी रोजी कुमारी,नरपतगंज के निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार, रानीगंज (अजा) के निर्वाची पदाधिकारी एस. प्रतीक,फारबिसगंज के निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन,अररिया के निर्वाची पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा दिया गया।

इस क्रम में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नाम निर्देशन की तैयारी, आवश्यक दस्तावेजों की जांच व्यवस्था तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों की नियुक्ति की स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही नामांकन संबंधी सूचना का प्रकाशन एवं सूचना पट्ट् पर प्रकाशित करने, नामांकन प्रपत्रों की जाँच एवं उसकी तैयारी करने, आयोग से प्राप्त तिथि और समयानुसार नामांकन प्राप्त करना एवं उसका निष्पादन करने, प्रतिदिन नामांकन से सम्बंधित संबंधी प्रतिवेदन तैयार करना एवं आयोग को प्रतिवेदित करने, नामांकन संबंधी सभी प्रकार के प्रपत्रों में उसका निस्तारण की प्रक्रिया, अभ्यर्थी से प्राप्त नामांकन प्रपत्र,शपथ-पत्र को वेबसाईट पर अपलोड करने की प्रक्रिया, नामांकन के संबंध में विभिन्न प्रक्रिया की जानकारी सभी अभ्यर्थी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों का उपलब्ध कराने की विस्तृत जानकारी दी गई।