चांदनी चौक से सांसद तथा के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने गुरुवार को देशभर के लोगों खास तौर पर व्यापारियों से अपील की है कि वो भी अपनी पत्नी के सम्मान में करवा चौथ का व्रत रखें। उन्होंने कहा कि वे खुद पिछले बीस वर्षों से अधिक समय से करवा चौथ का व्रत रखते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महिलाएं अपने पतियों के दीर्घ जीवन के लिए उपवास रखती हैं, उसी प्रकार पुरुषों को भी अपनी पत्नियों के स्वास्थ्य, दीर्घायु और खुशहाली के लिए व्रत रखना चाहिए।
कैट महामंत्री ने कहा कि 10 अक्टूबर को करवा चौथ जैसे बड़े त्यौहार को देखते हुए दिल्ली एवं देश के बाजारों में बड़े स्तर पर व्यापारियों ने तैयारियां की हैं। करवा चौथ में मुख्य रूप से पूजा की थाली, रोली एवं चावल रखने के लिए छोटी कटोरियां, चन्द्रमा को जल का अर्क देने के लिए लोटा अथवा गिलास एवं महिलाओं द्वारा चन्द्रमा को देखने के लिए छलनी मुख्य हैं। यह सभी वस्तुएं, सोने, चांदी, पीतल, स्टेनलेस स्टील अथवा कांसे की होती हैं।देशभर में भारत में ही बनी यह सारी वस्तुएं उपयोग में लाई जाएंगी, जबकि पहले में यह वस्तुएं अधिकांश रूप से चीन में बनी इस्तेमाल होती थी।