10 हजार रुपये की पहली किस्त खाते में नहीं मिलने पर जीविका समूह ने किया विरोध प्रदर्शन

Share

महिलाओं का आरोप है कि महिला रोजगार योजना के तहत सरकार द्वारा दी जा रही 10 हजार रुपये की पहली किस्त अब तक उनके खातों में नहीं आई है।महिलाओं ने बताया कि बिहार सरकार की इस योजना के तहत हर घर की एक महिला सदस्य को 10 हजार रुपये दिए जाने हैं, बशर्ते वह जीविका समूह से जुड़ी हो। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि अन्य पंचायतों में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को यह राशि मिल चुकी है, लेकिन सोराडीह पंचायत की पात्र महिलाओं को अब तक लाभ नहीं मिला है। इसके कारण वे आर्थिक रूप से परेशान हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने जल्द राशि उपलब्ध कराने और योजना में पारदर्शिता लाने की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगी। प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा और योजना के लाभ से वंचित नहीं करने की अपील की है।