वहीं उनकी माता मोनी रावत ने 40 प्लस वर्ग की बाईथले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।इस प्रकार मां-बेटी दोनों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का परचम लहराया। बता दें कि, मोनी रावत वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज मोती नगर में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी बेटी भार्गवी रावत वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 9 की छात्रा हैं। इससे पूर्व भी भार्गवी ने सितंबर माह में बिहार के बेगूसराय में आयोजित मॉडर्न पेंटाथलॉन की लेजर रन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। खेल प्रेमियों और शिक्षकों ने मां-बेटी की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।