रेस्टोरेंट के अन्दर फंदे से लटका मिला युवक का शव

Share

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रयागराज के धुमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा निवासी अमन निषाद कर्नलगंज थाना क्षेत्र के नेतराम चौराहे के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। जहां बुधवार को उसका शव रेस्टोरेंट के अन्दर फंदे से लटका पाया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह खबर मिलते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जााएगा ।