नैनीताल, 7 अक्टूबर । नैनीताल हॉकी एकेडमी के तत्वावधान में आदित्य बिड़ला सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं तथा द नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित अखिल भारतीय 5-ए-साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता शुरू हो गयी। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल एवं हॉकी एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन आठ लीग मुकाबले खेले गए। इनमें देहरादून ने कोलकाता व हरिद्वार ने चंद्रपुर को 6-0 से, गोरखपुर ने मेरठ, भिलाई ने गया और बनारस ने बिजनौर को 1-0 से, नैनीताल ने बिजनौर को 2-1 से, उत्तर प्रदेश पुलिस ने अंबेडकर नगर को 4-1 से पराजित किया, जबकि हल्द्वानी और मेरठ के बीच मुकाबला 3-3 से बराबरी पर रहा। प्रतियोगिता में मंजुल सनवाल, डॉ. मनोज बिष्ट, देवेंद्र बोरा, प्रियंका बिष्ट एवं सुनील कुमार ने रेफरी, संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट और राजेश साह ने तकनीकी सलाहकार और डॉ.ललित तिवारी व हरीश सिंह राणा ने उद्घोषक के रूप में योगदान दिया। इस अवसर पर राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, प्रदीप जेठी, विमल चौधरी, मोहित साह, आनंद बिष्ट व आयोजक सचिव कैलाश बोरा सहित सभी 14 टीमों के खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।