मुकेश सहनी का दावा- बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार, खुद बनेंगे उप मुख्यमंत्री

Share

एनडीए में जाने के कयासों को लेकर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वह महागठबंधन का हिस्सा हैं और महागठबन्धन की सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी प्रदेश में लगातार काम कर रही है। यह चुनाव सिर्फ वोट और सरकार बनाने का नहीं बल्कि यह चुनाव बिहार के बदलाव और प्रदेश के बेहतर भविष्य का चुनाव है। उन्होंने महागबंधन में किसी तरह के तकरार से इनकार करते हुए कहा कि महागठबन्धन एकजुट और मजबूत है। हम सभी सहयोगी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने 17 महीने के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार सहित अन्य क्षेत्र में काम किया है। महिला और युवाओं के लिए महागठबंधन सरकार ने रोजगार के साथ ही कई योजनाएं लागू की।