हिसार : चाइनीज मांझे में उलझकर छह साल का बच्चा घायल

Share

हिसार, 7 अक्टूबर । हांसी की भाटिया कालोनी में गली में खेल रहा एक

बच्चा चाइनीज डोर के चपेट में आने से घायल हो गया। घायल बच्चे को उपचार के लिए एक निजी

अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी।

घायल बच्चे के पिता भाटिया कॉलोनी निवासी भुवनेश्वर ने बताया कि उसका 6 वर्षीय

बेटा राजन मंगलवार को गली में खेल रहा था कि अचानक उसका पांव पतंग के मांझे में उलझ

गया। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझे की धार इतनी तेज थी कि बच्चे के पांव में गहरा

कट लग गया और काफी मात्रा में खून बहने लगा। भुवनेश्वर ने बताया कि गली में उसके बेटे

के साथ खेल रहे बच्चों ने राजन के पैर में चोट लगने की सूचना दी तो वो उसे तुरंत एक

निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

चाइनीज मांझा पर है प्रतिबंध

प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे के प्रयोग और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया

गया है। इसके बावजूद शहर में यह जानलेवा मांझा अब भी गुपचुप तरीके से बिक रहा है। इस

मांझे से हांसी में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान तक जा चुकी

है। हांसी निवासी अमित जैन लंबे समय से चाइनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अभियान

चला रहे हैं और इस संबंध में वह मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री कार्यालय तक पत्र लिख चुके

हैं। इसके बावजूद चाइनीज डोर बाजारों में धड़ल्ले से बिकना प्रशासन की कार्रवाई पर

सवाल खड़े करता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस खतरनाक और प्रतिबंधित

मांझे के खिलाफ कितनी सख्ती से कदम उठाता है, ताकि भविष्य में कोई और मासूम या राहगीर

को इसकी चपेट में ना आए।