इससे पहले बाल्मीकि नगर पहुंचने पर विधायक सोलंकी का वाल्मीकि सभा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने श्री बाल्मीकि मंदिर में आयोजित यज्ञ पूजन में हिस्सा लेते हुए पूर्ण आहुति दी और ध्वजारोहण किया। चौक के लोकार्पण और जयंती समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा आज इस ऐतिहासिक दिन पर मुझे खुशी है कि हम सब मिलकर उस माँग को पूरा कर पाए हैं, जो वर्षों से लंबित थी।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने हमें समानता, ज्ञान और नैतिकता का मार्ग दिखाया है। सोलंकी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम महर्षि जी के बताए हुए सत्य, करुणा और सेवा के मार्ग पर चलकर एक समरस समाज के निर्माण में योगदान दें।