अंबिकापुर: नाबालिगों की वाहन चालन पर सख्ती, स्कूलों के बाहर यातायात पुलिस की कार्रवाई

Share

रामानुजगंज रोड और प्रतापपुर रोड के बीच स्थित कई शिक्षण संस्थाओं के आसपास नाबालिग छात्रों को दोपहिया वाहन चलाते हुए रोककर चेतावनी दी गई और उनके परिजनों को सख्त हिदायत दी गई कि वे बिना लाइसेंस बच्चों को वाहन न चलाने दें। इस दौरान स्कूल प्रबंधन से भी चर्चा की गई और परिसर के बाहर या सामने वाहन खड़ा न करने के निर्देश दिए गए ताकि ट्रैफिक बाधित न हो और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

पुलिस ने बताया कि, अभियान के दौरान मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित रूप से खड़े 32 दोपहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 32,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने कहा कि आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। सरगुजा पुलिस का यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

इस कार्रवाई में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय कैवर्त, सहायक उप निरीक्षक सी.पी. सिंह, सी.पी. केरकेट्टा, आरक्षक आलोक गुप्ता, विनोद राजवाड़े, राम प्रताप राजवाड़े, कुंजलाल सोरी, तुलेश कुमार, दिनय सिंह, सैनिक विजय साहू और संदीप लकड़ा सक्रिय रूप से शामिल रहे।