पानीपत: एडीजीपी ने किया थाने के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

Share

उन्होंने उद्धाटन के पश्चात थाने का निरीक्षण किया और कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित थाना भवन बन जाने से पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ थाना क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। जांच अधिकारी बेहतर माहौल में फरियादियों को बैठाकर शिकायत सुनकर समाधान कर सकेंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को इसके रख रखाव व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने व पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने थाना परिसर में पौधा रोपण किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चार करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ सेक्टर 13/17 का दो मंजिला भवन जिले का सबसे आधुनिक थाना है। थाने के भू तल पर एसएचओ रूम, ड्यूटी ऑफिसर रूम, एमएचसी रूम, पब्लिक डिलिंग रूम, वॉयरलेस रूम, मालखाना, वेटिंग रूम, महिला व बच्चों के लिए रूम, महिला व पुरूषों के अलग-अलग लॉक-अप व पुरुष, महिला व दिव्यांगों के लिए अलग-अलग वॉशरुम बनाए गए हैं।

प्रथम तल पर आईओ रूम, मालखाना, महिला रूम, किचन, डाइनिंग व महिला पुरूषों के लिए अलग अलग वॉशरूम बनाया गया है। द्वितीय तल पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विश्राम के लिए रूम बनाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ प्रत्येक कमरे में बैठने व काम करने के लिए प्रर्याप्त संख्या में फर्नीचर लगाया गया है। पीने के स्वच्छ पानी के लिए वाटर कूलर व आरओ लगाए गए हैं। इस अवसर पर एएसपी हर्षित गोयल आईपीएस, डीएसपी नवीन संधू, डीएसपी सुरेश कुमार सैनी, डीएससी नरेंद्र सिंह, डीएसपी राजबीर सिंह, डीएसपी आत्माराम व हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एक्सईएन विकास दहिया, एसडीओ सुरेंद्र सिंह व विभिन्न थानों के प्रभारी व काफी सख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।