गंगा में जल प्रवाह अवरूद्ध होने से अंत्येष्टि में भी आ रही दिक्कत

Share

श्मशान घाट की प्रबंधकारिणी सेवा समिति ने इसके लिए सिंचाई विभाग से श्मशानघाट पर जल छोड़ने की मांग की है। उधर एसडीओ कैनाल भारत भूषण शर्मा ने बताया कि गंगाबंदी के दौरान अविच्छिन्न धारा से लेकर पूरी गंगनहर में विकास कार्य कराए जाते हैं। जिसके कारण जलप्रवाह प्रभावित हो रहा है, लेकिन सुबह-शाम जल छोड़ा जा रहा है। फिर भी श्मशान घाट पर आवश्यकता योग्य जलप्रवाह का प्रयास किया जाएगा।