भागलपुर की 62 हजार महिलाओं को भेजी गई 10-10 हजार की राशि

Share

इस अवसर पर भागलपुर के समीक्षा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। पटना से हो रहे सीधा प्रसारण को समीक्षा भवन में उपस्थित अधिकारियों और लाभार्थी महिलाओं ने देखा।

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत तीसरी किस्त की राशि भेजी गई है। उन्होंने कहा कि अब तक भागलपुर जिले की करीब साढ़े तीन लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगी और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी