में त्योहारों से पहले सीएम फ्लाइंग टीम ने राठधना रोड स्थित वाहेगुरु ट्रेडिंग कंपनी
पर सोमवार को छापा मारकर भारी मात्रा में पटाखे और विस्फोटक सामग्री जब्त की। यह गोदाम
बिना किसी वैध लाइसेंस और अनुमति के चलाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान टीम को बम,
रॉकेट, पटाखे और अन्य ज्वलनशील पदार्थों का बड़ा भंडार मिला।
सूचना
मिली थी कि उक्त गोदाम में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। टीम के मौके
पर पहुंचने पर संचालक वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। सुरक्षा दृष्टि से फायर विभाग
को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने ज्वलनशील सामग्री को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया
प्रारंभ की। इसके बाद टीम ने समस्त सामग्री को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया। सीएम
फ्लाइंग अधिकारियों ने बताया कि लाइसेंस के बिना ऐसे खतरनाक विस्फोटक पदार्थों का भंडारण
कानूनन अपराध है। मामले में पुलिस को शिकायत सौंपी गई है और संबंधित धाराओं में केस
दर्ज कराया जा रहा है।
पुलिस
अब यह जांच कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन लोग शामिल हैं तथा इतनी बड़ी मात्रा
में विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी। अधिकारियों ने कहा कि बिना अनुमति ऐसे भंडारण
से आसपास के क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि
कोई भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध भंडारण की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन
को दें ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।