Ghaziabad : कुल्ला करने से टोकने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर की महिला से मारपीट, की लूटपाट

Share

– शिकायत करने के बाद पुलिस ने नहीं की मामले में कोई कार्रवाई, करीब दो महीने बाद अब कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

गाजियाबाद :- छत पर खड़े होकर पड़ोसियों द्वारा घर के बाहर कुल्ला करने से टोकने पर महिला के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडों और पत्थर से मारपीट की गई। हमले में जहां महिला घायल हो गई, वही उसके कान का कुंडल और चेन भी लूट ली गई।

आरोप है कि इस दौरान महिला के साथ गाली गलौज करने के साथ कपड़े भी फाड़ दिए गए और अश्लील हरकत भी की गई। मामले की शिकायत पुलिस से करने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। करीब दो महीने बाद हुए इस हमले की पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर दो भाई, उनकी पत्नी, मां और जीजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के कोट गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि 10 जुलाई को उनके पड़ोस में रहने वाले दो भाई विनोद और सतबीर छत पर खड़े होकर उनके घर के बाहर कुल्ला कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने अपनी पत्नी चंचल और सोनिका के अलावा मां विमलेश तथा साले सतबीर के साथ लाठी-डंडे व ईट पत्थर से लैस होकर घर में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान जहां उसके एक कान का कुंडल और चेन लूट ली गई, वही उसके कपड़े फाड़ दिए गए और अश्लील हरकत भी की गई। कान का कुंडल लूटते समय उसका कान भी फट गया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव कर आए।

आरोप है कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 14 और 17 जुलाई को आला अधिकारियों से गुहार लगाई गई, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद कहीं जाकर उसे अदालत की शरण लेनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर छह हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।