पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित

Share

कार्यक्रम का शुभारंभ ऊ०पू० क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम, भागलपुर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष प्रो० डा० शैलेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रांत संयोजक पूर्व छात्र परिषद अनुराग महाराणा, विभाग संयोजक पूर्व छात्र परिषद भागलपुर के अश्वनी खरोड, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य रविशंकर पाण्डेय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों को एकजुट करना और उनके अनुभवों को साझा करना था।

उक्त अवसर पर उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों को एकजुट करना और उनके अनुभवों को साझा करना है। जिससे वर्तमान छात्रों को लाभ हो सकता है। पंच परिवर्तन की चर्चा विस्तार से किए। विभाग के सभी विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्य एवं पूर्ववर्ती छात्रों की अलग-अलग टोली ने वर्ष भर कै क्रियाकलापों का वृत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने प्रस्तुत किया।

धन्यवाद जापान अश्विनी खरौड ने किया। मंच संचालन संयोजक, पूर्व छात्र, सरस्वती विद्या मंदिर नरगा के सौरभ आचार्य ने किया। वंदे मातरम के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।