केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न, पंकज छाबड़ा बने निर्विरोध अध्यक्ष

Share

अध्यक्ष पंकज छाबड़ा ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। महासचिव आशीष चटर्जी ने संगठन की पिछली गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी और व्यापारियों की समस्याओं एवं डिस्काउंट से जुड़े मुद्दों के समाधान के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी को चुनाव प्रक्रिया के पारदर्शी तरीके से संपन्न होने की जानकारी दी। इस चुनाव में छह पदों पर निर्विरोध परिणाम घोषित किए गए। अध्यक्ष के रूप में पंकज छाबड़ा (छाबड़ा मेडिकल्स, जुगसलाई), उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह (जे.के. इंटरप्राइजेज, कीताडीह), महासचिव आशीष चटर्जी (गीता मेडिकल्स, सिदगोड़ा), सहायक सचिव अनवर हुसैन (के.जी.एन. इंटरप्राइजेज, मानगो), कोषाध्यक्ष संजय कसेरा (कसेरा ड्रग एजेंसी, जुगसलाई) और संगठन सचिव देवेंद्र वालिया (न्यू द लाइफ मेडिकल, कदमा) निर्वाचित हुए।

कार्यक्रम के अंत में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई और संगठन की एकजुटता व पारदर्शिता की सराहना की गई।