झांसी, 5 अक्टूबर । विद्या भारती अखिल भारती शिक्षण संस्थान सम्पूर्ण देश में शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार को लेकर समाजपोषित विश्व का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संगठन है। संस्थान का उद्देश्य छात्र का सर्वागीण विकास करना है, कक्षा शिक्षण के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा व नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा पर विद्या भारती के विद्यालयों में विशेष ध्यान दिया जाता है। छात्रों में शारीरिक शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करने के लिए विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन विद्यालय स्तर से लेकर जिला, संभाग, प्रांत, क्षेत्र व राष्ट्रीय स्तर तक किए जाते है। इसी क्रम में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एथलेटिक्स खेल विधा का 36वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह 05 से 09 अक्टूबर 2025 तक भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाला जी मार्ग, झाँसी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पूरे क्षेत्र से लगभग 550 खिलाड़ी भैया/बहिन भाग ले रहें हैं। यह जानकारी रविवार काे पत्रकारों से वार्ता करते हुए विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने साझा की।
उन्होंने बताया कि 06 अक्टूबर की सायं 3 बजे विद्यालय परिसर के क्रीड़ागन में कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि के रुप में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल व विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती पूर्वी उ०प्र० के अध्यक्ष डॉ० दिव्यकान्त शुक्ल करेगें। 08 अक्टूबर के सायं 07 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर झाँसी बिहारी लाल आर्य, कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विशिष्ट अतिथि के रूप में झाँसी सदर विधायक रवि शर्मा,प्रद्युम्न देवलिया (आईईएस) व विद्या भारती पूर्वी उप्र के सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ० राम मनोहर उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय खेलकूद के प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ रहेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में शिक्षक विधायक बाबू लाल तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन व विद्या भारती पूर्वी उप्र के क्षेत्रीय मंत्री डॉ० सौरभ मालवीय रहेंगे।
इस क्षेत्रीय खेलकूद समारोह के संयोजक भानी देवी गोयल स०वि०म०इ० का० के प्रबन्धक के०के० गुप्ता व स्वागताध्यक्ष पवन सरावगी, विद्या भारती कानपुर प्रान्त के संगठन मंत्री रजनीश पाठक, क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक जगदीश सिंह, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, प्रधानाचार्य छत्रशाल स्वर्णकार सहित संगठन व महानगर के अनेक गणमान्य बन्धु व भगिनी उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि देशभर में संचालित हो रहे विद्या भारती की विद्यालयों में विद्यालय स्तर से ऊपर की खेल प्रतियोगिताओं में लगभग (3.50) लाख भैया – बहिन भाग लेते हैं जो विद्या भारती की कुल छात्र संख्या का 10 प्रतिशत के बराबर है। विद्या भारती के द्वारा देश भर में औपचारिक एवं अनौपचारिक को मिलाकर 25000 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। कार्य की दृष्टि से विद्या भारती ने पूरे देश को 11 क्षेत्रों में रचना की है, जिसमें से पूर्वी उत्तर प्रदेश एक क्षेत्र है जिसके अन्तर्गत उ०प्र० के 49 शासकीय जिले आते हैं।