सिरप कांड और गौ मांस तस्करी मामले में पूर्व मंत्री ने सरकार को घेरा, कही बड़ी बात

Share

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शनिवार काे मीडिया काे दिए अपने बयान में कहा कि सरकार ने हमारी बात के बाद कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया है। कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को जेल भेजा जाए और जिन बच्चों की मौत हुई है उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने पूछा है कि सरकार बताए, आखिर इतने समय तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए सख्त निगरानी जरूरी है।

वहीं गाैकसी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी गांव-वंश की परंपरा की बात करती हैं, फिर भी प्रदेश में गौहत्या के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? गौमाता की रक्षा में सरकार पूरी तरह विफल है। मध्यप्रदेश में गौहत्या और गौमांस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि केंद्र सरकार गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करे। पूरी कांग्रेस पहले दिन से यह मांग कर रही है। पुलिस का ध्यान अपराध रोकने पर नहीं, बल्कि चौराहों पर वसूली पर है। पुलिस का काम हर चौराहे पर चालान काटना ही रह गया है, गौ मांस के मामलों में कार्रवाई नहीं होती है।