धीरज कुमार झा पर तलवार से शरीर के दाहिने साइड और सिर पर प्रहार किया गया।जिससे वे बुरी तरह जख्मी हैं और अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं। मामले को लेकर सहबाजपुर पंचायत के बराटपुर वार्ड संख्या नौ की रहने वाली जख्मी धीरज कुमार झा की पत्नी रिंकी देवी ने बथनाहा थाना में टुनटुन मंडल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।दर्ज प्राथमिकी में रिंकी देवी ने बताया कि 23 सितम्बर को बघुआ मंदिर में शारदीय नवरात्र के संध्या आरती के दौरान जख्मी धीरज कुमार झा और टुनटुन मंडल के बीच विवाद हुआ था और तीखी नोंकझोंक के बीच बराबर जान मारने की धमकी देते आ रहे थे।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि गुरुवार की शाम मां भगवती के प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस भ्रमण के क्रम में टुनटुन मंडल पिता गुलाय मंडल सैनिक रोड कल्वर्ट के पास पहले से घात लगाए हुए था और उसी क्रम में तलवार से पति धीरज कुमार झा पर जान मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया।बेहोशी की हालत में जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा घायल धीरज झा को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आवेदन में पीड़ित के जीवन और मौत से जूझने की बात करते हुए आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।मामले को लेकर बथनाहा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 98/25 बीएनएस की धारा 115(2),128(2),118(1),118(2)117(2),109,352,352(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी टुनटुन मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की टीम जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर के नेतृत्व में गांव पहुंचकर मामले को जानकारी परिजनों से ली और घटना की निंदा की।जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने पुलिस से मामले में गिरफ्तार आरोपी टुनटुन मंडल को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर के साथ अंजनी मिश्रा,जयप्रकाश दूबे,बीरेंद्र आनंद,सिद्धार्थ शंकर झा,सोनू झा,रामनाथ झा,अंशु ठाकुर,रोहन झा,दीपक झा,राजकुमार झा,विजय मंडल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।