बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव की युवती खुशी दीक्षित (20) पुत्री बब्बू दीक्षित आज गांव के समीप नहर की ओर शौच के लिए गई थी। तब से वह घर वापस नहीं पहुंची। परिजन व ग्रामीण नहर की ओर पहुंचे तो देखा कि उसका लोटा वहीं पड़ा हुआ है। काफी देर तक इधर-उधर खोजबीन की गई, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला। जिस पर नहर में डूबने की आशंका हुई। जिसके बाद से पुलिस तथा फायर ब्रिगेड के अलावा राजस्व टीम भी खोजने का हर संभव कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चला।
लापता युवती के पिता बब्बू दीक्षित ने बताया कि उसकी पुत्री को कभी-कभी मिर्गी का दौरा आ जाता था। आशंका है कि मिर्गी का दौर आने के कारण वह नहर के गहरे पानी में डूब गई हो। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। अभी तक पुत्री का कोई पता नहीं चल सका है।
कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों की आशंका के आधार पर नहर में तलाश की, लेकिन अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। शीघ्र खोज लिया जायेगा।