बारिश के बीच अमन चैन के लिए सीपी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे,पैदल रूट मार्च

Share

वाराणसी,03 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विर्सजन,जुमे की नमाज और नाटी इमली के विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल बारिश के बावजूद फोर्स के साथ सड़क पर डटे रहे। उन्होंने फोर्स के साथ संवेदनशील दालमंडी क्षेत्र से श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए गोदौलिया तक पैदल रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान उन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने नागरिकों, व्यापारियों एवं श्रद्धालुओं से संवाद कर सहयोग एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील की। उन्होंन पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि त्यौहारों एवं विशेष आयोजनों के दृष्टिगत वाराणसी पुलिस पूर्ण सतर्कता और चौकसी के साथ कार्य कर रही है। रूट मार्च, सीसीटीवी/ड्रोन निगरानी, क्यूआरटी टीम, रूफटॉप ड्यूटी और व्यापक पुलिस बल की तैनाती के माध्यम से शहर में सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

पूरे शहर में हाई अलर्ट

सीपी के अनुसार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, भरत मिलाप तथा शुक्रवार की जुमे की नमाज़ को ध्यान में रखते हुए वाराणसी पुलिस पूर्णतः हाई अलर्ट पर है। शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर कानून-व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाटी इमली के ऐतिहासिक भरत मिलाप में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष पुलिस व्यवस्था की गई थी। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती रही। पूरे मार्ग व संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी गई । इसके अलावा कंट्रोल रूम से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की गई।

— क्यूआरटी तैनात

क्विक रिस्पॉन्स टीम को संवेदनशील स्थानों पर सक्रिय किया गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया संभव हो सके। दुर्गा विसर्जन जुलूस की सुरक्षा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकल रहे सभी जुलूसों में व्यापक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किया गया है। रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग और यातायात नियंत्रण की विशेष योजना लागू की गई है।

भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील मार्गों पर पुलिस कर्मियों को छतों पर तैनात कर निगरानी और सुरक्षा को सुदृढ़ किया गया है। रूट मार्च में पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह, संबंधित थाना प्रभारी सहित अधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल रहे।