जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव का समापन, उप मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि

Share

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी ताकि आने वाली पीढ़ियों तक हमारी परंपराएं और संस्कार पहुँच सकें।

समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विस की विभिन्न योजनाओं के लिए 25 करोड़ रुपए मंत्री की मांग पर सरकार से मंजूर करवाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।