विजयदशमी पर आरक्षित पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन का किया गया आयोजन

Share

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पट्टलिंगम ने विजयदशमी के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं और समस्त पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ बस्तर क्षेत्र की स्थानीय जनता के कल्याण एवं मंगल की प्रार्थना की। उन्हाेने बताया कि बस्तर रेंज के सभी सात जिलों – बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव एवं कांकेर में भी 2 अक्टूबर को विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन समारोह एक साथ संपन्न किया गया ।