पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पट्टलिंगम ने विजयदशमी के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं और समस्त पुलिस बल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ बस्तर क्षेत्र की स्थानीय जनता के कल्याण एवं मंगल की प्रार्थना की। उन्हाेने बताया कि बस्तर रेंज के सभी सात जिलों – बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव एवं कांकेर में भी 2 अक्टूबर को विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन समारोह एक साथ संपन्न किया गया ।