सिरसा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

Share

पूर्व विधायक ने कहा कि जिस प्रकार गांधी ने धोती और चद्दर ओढ़ कर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी ठीक उसी प्रकार आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ केवल एक टी शर्ट और पेंट पहन भारत जोड़ो यात्रा जैसे प्रकल्प चला सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए मौजूदा समय में उनकी सोच पर चल रहे राहुल गांधी के साथ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करना चाहिए।

स्व. शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व विधायक ने कि लाल बहादुर शास्त्री द्वारा जय जवान जय किसान का जो नारा दिया गया था वह आज भी प्रचलित है और लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिखाए गए मार्ग पर हम सब चलते हुए जवान और किसान को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्री सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे और प्रधानमंत्री के रूप में छोटे से कार्यकाल में उन्होंने अनेक देशहित के कार्य किए जिनके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।

कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान था और उनके योगदान को याद करते हुए हमारा शीश स्वयं ही उनके समक्ष नतमस्तक हो जाता है। डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी तीन अक्टूबर से मौजूदा सरकार द्वारा संविधान से छेड़छाड़ करने तथा वोट के अधिकार को छीनने के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चला मौजूदा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। इसके उपरांत सभी कार्यकर्ता डबवाली के गांधी चौक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।