नए मुख्य सचिव विकासशील ने कहा कि राज्य की प्राथमिकताएं तय कर कार्य योजना बनाकर काम किया जायेगा और इस सम्बन्ध में सभी को जल्द सूचित कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के विजन 2047 को सफल बनाने के लिए जो भी प्राथमिकताएं होंगी उस पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन ठीक तरीके से हो, राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इस तरफ भी कार्य किया जाएगा।
मुख्य सचिव विकासशील ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव बनना मेरे लिए एक तरह से घर वापसी है। साल 2018 में जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गया था उसके बाद से ही वापसी की उम्मीद कम हो चुकी थी, लेकिन छत्तीसगढ़ शासन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों से आज राज्य के मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कामकाज के तरीके अलग हैं। यहां स्थानीय परिवेश को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा। हमारा प्रयास यही रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। इसे लेकर भी तैयारी शुरू की जाएगी । उन्होंने कहा, कामकाज के संचालन में जो नियम कानून बने हुए हैं उसमें मुख्य सचिव की एक भूमिका है। इसके अलावा नियमों से हटकर मुख्य सचिव कोई भी प्रयोग नहीं कर सकता है। अधिकारियों को कार्य करने के लिए अच्छे माहौल और उनके आइडिया को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने का पूरा प्रयास रहेगा।