राजगढ़ः दो जगह मारपीट, छह पर केस दर्ज

Share

पुलिस के अनुसार अपना नगर निवासी संजू (25) पुत्र राजाराम कुशवाह ने बताया कि सोमवार की रात राहुल पुत्र घनश्याम कुशवाह और उमेश कुशवाह निवासी टाल मौहल्ला पैसों के लेनदेन को लेकर घर के सामने गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं जूना ब्यावरा निवासी 22 वर्षीय सुधांशु पुत्र टीकाराम सेन ने बताया कि सोमवार की गरवा कार्यक्रम में ढ़ोल बजाकर बाइक से घर लौट रहा था तभी शहीद काॅलोनी शिवालय के समीप सामने से जा रही बाइक से ढ़ोल टकरा गया। इसी बात को लेकर राहुल मेवाड़े और उसके तीन अन्य साथियों ने गालियां देते हुए बेल्ट व हाथ-थप्पड़ों से मारपीट की, विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।