छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव कलेक्टर समेत 14 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव

Share

मंगलवार देर शाम सामान्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रेणु जी पिल्ले, अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को स्थाई रूप से अध्यक्ष, व्यापम पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सुब्रत साहू- महानिदेशक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का प्रभार संभालेंगे और अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त दायित्व भी उन्हें सौंपा गया है।

सोनमणि बोरा प्रमुख सचिव आदिम जाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभागों के साथ अब प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का भी दायित्व संभालेंगे।रोहित यादव को सचिव ऊर्जा, पर्यटन व संस्कृति विभाग के साथ अब उन्हें सचिव, जनसंपर्क विभाग का भी प्रभार मिला है। पी. दयानंद को जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिए गए हैं।अविनाश चम्पावत को सचिव सामान्य प्रशासन व जनशिकायत निवारण विभाग के साथ अब उन्हें सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मुकेश कुमार बंसल सचिव वित्त व वाणिज्यिक कर विभाग के साथ अब सचिव, विमानन विभाग का भी प्रभार संभालेंगे।अंकित आनंद, सचिव योजना, आर्थिक व सांख्यिकी, आवास एवं पर्यावरण विभाग के साथ अब सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग का भी प्रभार संभालेंगे।भुवनेश यादव, सचिव समाज कल्याण विभाग के साथ अब सचिव, योजना और बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का दायित्व संभालेंगे।कुलदीप शर्मा, रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं के साथ अब प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का प्रभार संभालेंगे।

रवि मित्तल को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय के साथ अब उन्हें संचालक, विमानन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।डॉ. फरिहा आलम को संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को अब संचालक, खाद्य विभाग पद पर पदस्थ किया गया है।जितेन्द्र यादव को रायगढ़ जिला पंचायत के मुख्या कार्यपालन अधिकारी के पद से हटाकर अब कलेक्टर राजनांदगांव बनाया गया है।लोकेश कुमार को उप सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अब उप सचिव श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।अभिजीत बबन पठारे को सहायक कलेक्टर दुर्ग को पदोन्नत करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ पद पर पदस्थ किया गया है।

राजनांदगांव कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद उनके स्थान पर जितेंद्र यादव को नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।