इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मो. पुर देवमल, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी व आईसीडीएस विभाग के अन्य कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा समस्त कन्याओं का विधिपूर्वक पूजन करते हुए भोजन कराया गया तथा उन्हें पाठ्य सामग्री उपहार में देते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत् जनपद में महिला सुरक्षा और संरक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कन्यापूजन का यह कार्यक्रम आईसीडीएस विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।