जिलाधिकारी ने किया पौड़ी पार्किंग व्यवस्था का औचक निरीक्षण

Share

जिलाधिकारी ने छतरीधार पर नगर पालिका की स्थायी पार्किंग का सर्वे कर वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से लगाने को कहा। इसके बाद अपर चोपड़ा स्थित जिला विकास प्राधिकरण की निर्माणाधीन पार्किंग का जायज़ा लिया और निर्माण की प्रगति की जानकारी ली एवं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत की पार्किंग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने इसे सुचारु किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जेल गधेरे में चिन्हित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया और कहा कि ऐसे स्थलों को चिन्हित कर पार्किंग के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है, जिससे स्थानीय दुकानदारों एवं नागरिकों को सहूलियत मिल सके। एजेंसी के पास नगर पालिका पार्किंग का मार्ग ब्लॉक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित स्वामियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में फिक्स अलॉटमेंट की व्यवस्था की जाय और पार्किंग स्थल का उपयोग केवल निर्धारित उद्देश्य के लिए ही किया जाय। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर स्थायी रूप से खड़े वाहनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए, जिससे अस्थायी रूप से खड़े होने वाले वाहनों को स्थान दिया जा सके, जिससे यातायात सुचारु हो सके।

जिलाधिकारी ने सत्यखाल-देहलचौरी मार्ग पर निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट को इस स्थल को टैक्सी स्टैंड के रूप में विकसित करने के लिए टैक्सी संचालकों के साथ बैठक कर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के मंडलीय कार्यालय के पास और जिला अस्पताल परिसर के समीप प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग स्थलों का भी उन्होंने जायज़ा लिया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण कर विस्तृत सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर बाजार में नगर पालिका की पार्किंग के स्थल पर अस्थायी टीनशेड डालकर कैफे संचालित होना पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त स्थान पर पार्किंग बनायी जाय।

आवश्यकता होने पर पार्किंग स्थल के ऊपर कैफे का संचालन किया जाय। उन्होंने अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर समय समय पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए, जिससे राहगीरों को सड़क पर चलने में सहूलियत हो। निरीक्षण में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, तहसीलदार दीवान सिंह राणा प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गायत्री बिष्ट, जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता रणवीर सिंह आदि शामिल रहे।