23 दिन पूर्व तेज बारिश के बहाव में आयड़ नदी में बहे युवक का शव आखिरकार सोमवार को बरामद कर लिया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने सुबह 10 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और करीब 8 किलोमीटर तक नदी में तलाश की। अंततः कानपुर खेड़ा क्षेत्र में एक पुलिया के नीचे शव दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि 6 सितम्बर को हुई भारी बरसात के दौरान आयड़ नदी में दो युवक बह गए थे। इनमें से एक को स्थानीय लोगों और टीम ने सुरक्षित बचा लिया था, जबकि रवि नामक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। लगातार सर्च ऑपरेशन के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी थी।
मृतक के परिजनों ने सिविल डिफेंस उपनियंत्रक दीपेन्द्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर पुनः खोजबीन की मांग की थी। इस पर राठौड़ ने टीम को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए। सोमवार को टीम ने व्यवस्थित तरीके से नदी के किनारे-किनारे खोजबीन की और अंततः शव मिला।
इस रेस्क्यू में छोटू भाई का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने शव की लोकेशन ढूंढने में टीम की मदद की। वहीं, चालक सुरेश सालवी, दीपक वडेरा, सचिन कंडारा, प्रकाश राठौड़, विपुल चौधरी सहित अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे।