विधायक ने सड़क, नाला और सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Share

इसके बाद विधायक ने वार्ड 22, कोयला घाट मुहल्ला में नगर निगम शौचालय के पास सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। फिर उन्होंने वार्ड संख्‍या 11 मनी मंडल लेन में ईमली गाछ से नत्थू मंडल के घर की ओर सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 11,05,200 रुपया है। इस अवसर पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह सौगात भागलपुर वासियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। जब तक मैं अपने कार्यकाल में रहूंगा, जनता की सेवा में लगा रहूंगा। स्थानीय लोगों ने भी विकास कार्यों को देखकर खुशी जताई और विधायक के प्रयासों की सराहना की।