मुंगेर के तारापुर में 6.77 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बस स्टैंड : सम्राट चौधरी

Share

सम्राट चौधरी ने बताया कि योजना का कार्यान्वयन ई-टेंडरिंग प्रक्रिया से कराया जाएगा। इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी बिहार शहरी बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (बुडको) को सौंपी गई है। आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण से तारापुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।