सरसी थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा की शांतिपूर्ण समापन को लेकर सोमवार को पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में यह मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर स्थानीय बाजार होते हुए विभिन्न पंचायतों के दुर्गा मंदिरों तक निकाला गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष ने पूजा समितियों के सदस्यों को निर्देश दिया कि पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित करें और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को तेज आवाज में न बजाएं। साथ ही स्त्री और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए प्रतिमा दर्शन हेतु अलग कतारबद्ध व्यवस्था करने तथा वॉलेंटियरों की संख्या बढ़ाने का भी सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा श्रद्धा और भक्ति का पर्व है, जिसे शांति और अनुशासन के साथ मनाने पर ही सुख, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होगी।