दुर्गा पूजा को लेकर मेसरा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Share

बाइक और अन्य वाहनों पर सवार पुलिस ने मेसरा, विकास, नीमटाड़, देवी दर्शन मंदिर सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया । थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर भीड़-भाड़ बढ़ने की संभावना रहती है,ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पूजा में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

फ्लैग मार्च में एसआई अभय कुमार, बसंत कुमार, रामेश्वर वर्मा, एएसआई मंटू सिंह, जुल्फिकार अली, पिंटू हांसदा, संतोष सिंह, हरेन्द्र प्रसाद, शत्रुघन कुमार, निमाई ओझा सहित पुलिस बल शामिल थे।