अपर पुलिस उपयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर साेमवार काे थाना दनकौर पुलिस ने ग्राम अटाई के रहने वाले अवनीश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक चाकू, मृतक का मोबाइल फोन, जूता, कपड़ा तथा मृतक से लूटे हुए 45 हजार रुपये नगद भी बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि पशु व्यापारी और आरोपित में पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन आरोपित ने पशु व्यापारी को पैसे लेकर अपने पास बुलाया। वह 70 हजार रुपये लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर इसके पास पहुंचा, तभी उसने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसके पास रखे हुए 70 हजार रुपये, मोबाइल फोन, आदि लूट लिया था। उन्होंने बताया कि आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पशु व्यापारी के परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। अब तक की जांच में उनकी भूमिका इस घटना में नहीं पाई गई है।