पान गुमटी का चदरा काटकर चोरी

Share

शनिवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर सतीश घर चले गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने गुमटी का ऊपर से चदरा काटकर दुकान के अंदर प्रवेश किया और उसमें रखी हजारों रुपए की सामान लेकर फरार हो गए। रविवार सुबह जब सतीश दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि गुमटी में लगा चदरा काटा हुआ है । चोरी की घटना की पुष्टि होने पर उन्होंने तुरंत चक्रधरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।