शनिवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर सतीश घर चले गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने गुमटी का ऊपर से चदरा काटकर दुकान के अंदर प्रवेश किया और उसमें रखी हजारों रुपए की सामान लेकर फरार हो गए। रविवार सुबह जब सतीश दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि गुमटी में लगा चदरा काटा हुआ है । चोरी की घटना की पुष्टि होने पर उन्होंने तुरंत चक्रधरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।