मौके पर संघ के अध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया ने कहा कि लोहिया व्यापारियों की आवाज बनकर सरकार से सामंजस्य स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि वे व्यापार जगत के हितों और विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
वहीं अध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया और निवर्तमान मानद सचिव प्रमोद सारस्वत ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर लोहिया का सम्मान किया। इस अवसर पर लोहिया ने कहा कि यह सम्मान संघ के सभी सदस्यों का है और उनके संघर्ष की सफलता है। उन्होंने वादा किया कि वे व्यापार जगत को विकास की तेज धारा में आगे ले जाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में उमाशंकर कनोडिया, अमरचंद बेगानी, महेश बजाज, विपुल जैन, सौरभ कटारुका, विक्रम जैन, गौरव काबरा, आशीष सिंघानिया, निर्वतमान अध्यक्ष विक्रम खेतावत, प्रमोद सारस्वत सहित अन्य मौजूद थे।