भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, सुनाया भजन

Share

इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज की तरफ से राधा रानी की प्रसादी चुनरी और प्रसाद उनको भेंट किया। भजन गायक हंसराज रघुवंशी शनिवार की सुबह संत प्रेमानंद महाराज से एकांतिक मुलाकात करने के लिए उनके आश्रम केलीकुंज पहुंचे। यहां संत नवल नागरी महाराज ने उनका परिचय संत प्रेमानंद महाराज को बताया। इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज को हंसराज रघुवंशी ने भजन सुनाया।