बरेली बवाल मामले में मौलाना रजवी ने की शांति बनाने की अपील

Share

मौलाना रजवी ने कहा कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम ने हमेशा इंसानियत को अमन व मोहब्बत का पैगाम दिया। उन्होंने अपने मुखालिफों के साथ भी विवाद की स्थिति में समझौते का रास्ता अपनाया। ऐसे में उनके नाम पर सड़कों पर शाेर मचाना, हंगामा करना, टकराव और विवाद खड़ा करना उनकी शिक्षा के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ समाज में नफरत फैलाती हैं बल्कि कानून-व्यवस्था को भी चुनौती देती हैं।