बताया गया कि बैतूल के पीयूसी में लापरवाही बरतने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। इन शिकायतों के परीक्षण के लिये परिवहन आयुक्त कार्यालय भोपाल में एक वाहन का फोटो खींचकर बैतूल के पीयूसी को भेजा गया, वहां बिना जांच किये वाहन का सर्टिफिकेट तैयार कर दिया गया। इस लापरवाही के कारण उक्त सेन्टर का रजिस्ट्रीकरण निलंबित किया गया है।