मप्रः बैतूल के अधिकृत इंडियन पीयूसी केन्द्र का लापरवाही बरतने पर रजिस्ट्रीकरण निलंबित

Share

बताया गया कि बैतूल के पीयूसी में लापरवाही बरतने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। इन शिकायतों के परीक्षण के लिये परिवहन आयुक्त कार्यालय भोपाल में एक वाहन का फोटो खींचकर बैतूल के पीयूसी को भेजा गया, वहां बिना जांच किये वाहन का सर्टिफिकेट तैयार कर दिया गया। इस लापरवाही के कारण उक्त सेन्टर का रजिस्ट्रीकरण निलंबित किया गया है।