मामला गोपाल गौशाला ट्रस्ट की भूमि का है। जो कि ग्राम पछारी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक/317/2 को खुर्द-बुर्द करने तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कराने एवं कालोनाइजरों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दीपक रघुवंशी तत्कालीन पटवारी हल्का न. 07, तहसील अशोकनगर वर्तमान तहसील पिपरई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में रघुवंशी का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-मुंगावली रहेगा।