नक्सलवाद समापन की ओर, बस्‍तर के लोग व‍िकास चाहते हैं : गृहमंत्री विजय शर्मा

Share

गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद पर प्रहार जारी है। सुरक्षा एजेंसियों और जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इन अभियानों के तहत नक्सली या

तो गिरफ्तार किए जा रहे हैं या फिर वे जवाबी कार्रवाई में मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर नक्सलवाद का समापन हो जाएगा। हाल में बहुत बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बस्तर के लोग अब नहीं चाहते हैं कि नक्सलवाद हो। बस्‍तर के लोग चाहते हैं क‍ि उनके गांव तक विकास पहुंचे।

उल्‍लेखनीय है कि गुरुवार को नक्सल विरोधी दस्ता और पुलिस की टीम ने रायपुर में नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से जुड़े दंपति को गिरफ्तार किया। दोनों ने अपना फर्जी आधार कार्ड बनाया और मकान लेकर रह रहे थे। फ‍िलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है।