डंपर की चपेट में आने से दो लोगों मौत, एक अन्य घायल

Share

पुलिस के अनुसार हादसे में शिव कुंडा तलाई निवासी शंकर लाल सैनी (32) और ओमप्रकाश सैनी (40) की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल सोहनलाल (40) निवासी चौंमू का इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात को घर से कुछ दूरी पर आटा चक्की के पास तीनों खड़े थे। इस दौरान मेड़ता रोड की तरफ से आए तेज रफ्तार पत्थरों से भरे डंपर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। जहां डंपर शिवकुंडा तलाई पर शिवजी मंदिर के पास उन्हें टक्कर मारते हुए घसीटता हुआ साथ ले गया।

जानकारी के अनुसार मृतक शंकर सैनी की मां का 17 सितंबर को स्वर्गवास हो गया था। शुक्रवार को नहान था और नहान तैयारी के चलते ही रिश्तेदार आए हुए थे। शाम को तीनों आदमी आटा चक्की पर गए थे। ओमप्रकाश सैनी अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं, जबकि शंकर सैनी के एक मासूम बेटे से पिता का साया भी छिन गया। इधर हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया और प्रशासन से भारी वाहनों की गति पर रोक लगाने की मांग की। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर ट्रकों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन जानलेवा हादसे होते हैं। पुलिस ने डंपर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।