ट्रक से टकराई बाइक, युवक-युवती की मौके पर मौत

Share

दोनों मृतक बाइक से मनोहरपुर से गोइलकेरा की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और सड़क पर घिसटते हुए दूर जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस पहचान की प्रक्रिया में जुटी हुई है।