इस अवसर पर लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने हांसी तथा बरवाला में ब्लॉक हेल्थ सेंटर व बोबुआ तथा रावलवास कलां के सब हेल्थ सेंटर का भी लोकार्पण किया। जिला स्तरीय लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर एचएयू के आईजी ऑडिटोरियम में महिलाओं की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर भी लगाए गए थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर, हिसार द्वितीय खंड समिति चेयरमैन अजय गावड़, जिला पार्षद ओपी मालिया, राजकुमार इंदौरा, रामदेव आर्य, कृष्ण सरसाना सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।