आठ दिन में हेरिटेज निगम के सेवा शिविरों में पहुंची 12000 शिकायतें, 9000 का निस्तारण

Share

हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि कैंप में अधिकतर लोग अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए, इसके अलावा राशन कार्ड चालू कराना, पट्टा संबंधी कार्य, सीवर लाइन कार्य, सफाई व्यवस्था की समस्या के लिए लोगों ने आवेदन किया। अधिकतर लोगों की समस्या का समाधान मौके पर ही किया गया है। वहीं आदर्श नगर जोन उपायुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि कैंप से पहले क्षेत्र में मुनादी की गई, साथ ही जन प्रतिनिधि के सहयोग से आमजन की समस्या को सुन गया। इस अवसर पर भाजपा नेता रवि नैय्यर भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि अभी तक लगे कैंप में करीब 12 हजार से अधिक लोगों ने निगम सहित अन्य विभागों की विभिन्न शाखाओं में आवेदन किया है, जिनमें कारण साढ़े नौ हजार लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। गुरुवार को कैंप वार्ड 31 से 33 तक सिविल लाइन जोन कार्यालय के सामने लगेगा।