उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर नई सडक़ निवासी अनूप सोमंता पुत्र सौमित्र सोमंता ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वह गत 19 अगस्त अपने किसी काम से कचहरी परिसर गया था, जहां पर आकाश नाम के शख्स का कॉल आया और खुद का उसका मित्र बताया। उसके साथ एक अन्य ने भी बात की थी। उसने रूपयों की जरूरत बताते हुए खाता संख्या दी फिर 80 हजार रूपये ट्रांसफर करवा लिए। पीडि़त का कहना है कि उसे ठगी का पता तब लगा जब उसने अपने मित्र से बात की। उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दी थी। अब कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से केस दर्ज कराया है। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।