एस आर एन अस्पताल के जूनियर डॉक्टर से हुई मारपीट मामले में आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Share

उन्होंने बताया कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सम्बध स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर अनुराग एलआईसी कालोनी में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। वह अमेज़न से कुछ सामान मंगाया था। एक युवक फोन कर 22 सितंबर को घर से बाहर बुलाया, इस दौरान 7 और 8 लोगों ने डाक्टर से मारपीट करने के बाद फरार हो गए ‌। इस संबंध जार्जटाउन पुलिस टीम ने पीड़ित डाक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने संदिग्धों की तलाश शुरू दी है।